26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्यूमर को मात देकर खिलाड़ी ने Olympic में जीता सिल्वर, अब बच्चे की जान बचाने के लिए बेच दिया मेडल

Maria Andrejczyk ने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020 ) में सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद उन्होंने एक बच्चे के ऑपरेशन के लिए उसे नीलाम करने का फैसला किया.

Tokyo Olympic 2020 : किसी भी एथलीट के लिए ओलिंपिक मेडल जीतना सबसे बड़ा सपना होता है और जब यह सपना पूरा होता है, तो उस तमगे को खिलाड़ी हमेशा सीने से लगाकर रखना चाहता है. पर तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पोलैंड की एक एथलीट मारिया आंद्रेजेक ने बच्चे के इलाज के लिए इसे बेच दिया. पोलैंड की इस एथलीट मारिया ने यह कदम आठ महीने के एक मासूम बच्चे के लिए उठाया, जो दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और उसे इलाज के लिए करीब तीन करोड़ रुपये की जरूरत थी.

बच्चे के माता-पिता ऑनलाइन फंड जमा करने का कैम्पेन चला रहे थे. वक्त तेजी से बीत रहा था, लेकिन परिवार आधी रकम ही जुटा पाया था, जब मारिया को इस बारे में पता चला तो वो बिना देर किए मदद के लिए आगे आयीं और फेसबुक पोस्ट के लिए ऐलान किया कि वो बच्चे की खातिर अपना मेडल नीलाम कर रही हैं.मेडल की बोली करीब 92.85 लाख रुपये लगी और इसे पोलैंड की सुपरमार्केट चेन जब्का पोल्स्का ने जीता.

Also Read: भारत या पाकिस्तान कौन जीतेगा T20 World Cup 2021 का खिताब? आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी
कुछ साल पहले बोन ट्यूमर को मात दे चुकी हैं

हालांकि जब उन्हें सच्चाई के बारे में पता चला, तो उन्होंने मेडल लौटा दिया. कंपनी के मालिक ने कहा कि हम मारिया के खूबसूरत और बेहद पवित्र काम से काफी प्रभावित हैं. हमने फैसला किया है कि ये सिल्वर मेडल जो उन्होंने तोक्यो में जीता है वह उनके पास ही रहेगा. हमें खुशी है कि हम इसमें सहयोग कर पाये. तोक्यो ओलिंपिक के पहले मारिया में 2018 में ओस्टेओमा के लक्षण पाये गये थे. यह एक बोन ट्यूमर है. हालांकि, 2019 में उनकी सर्जरी हुई और वे ठीक हो गयीं. ठीक होने के बाद ओलिंपिक में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.

मेडल सिर्फ एक वस्तु है, लेकिन ये दूसरों के लिए बहुत अहम साबित हो सकता है. इस सिल्वर को एक कोठरी में जमा करने के बजाय इससे किसी की जान बचायी जा सकती है, इसलिए इसे नीलाम करने का फैसला किया था. – मारिया आंद्रेजेक, पोलैंड की एथलीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें