29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020 के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जल्द होगी टीम की घोषणा, फैमिली नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स

India vs Australia, India Squad 2020, Australia vs India, Australia tour to India 2020, Australia India 2020, यूएई में इस समय आईपीएल 2020 की धूम है. आधा से अधिक समय गुजर जाने के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच जंग तेज हो चुकी है. आईपीएल 13 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाना है. लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2020 के बाद विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी.

यूएई में इस समय आईपीएल 2020 की धूम है. आधा से अधिक समय गुजर जाने के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच जंग तेज हो चुकी है. आईपीएल 13 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाना है. लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2020 के बाद विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट, तीन वनडे और टी20 शृंखला खेली जाएगी. करीब दो माह चलने वाले आगामी सीरीज के लिए तैयारी चल रही है.

बीसीसीआई बहुत जल्द भारत की एक बड़ी टीम का ऐलान कर सकता है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जनवरी तक दौरे पर रहना है. वैसे में कई तरह की तैयारी चल रही है. सबसे बड़ी तैयारी है कोरोना के संक्रमण से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना. हालांकि खिलाड़ी आईपीएल में बायो बबल से निकलकर ऑस्ट्रेलिया के बायो बबल में शिफ्ट करेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह तक कोरेंटिन में रहना होगा. उसके बाद ही उन्हें बायो-बबल में इंट्री मिलेगी. लेकिन इस बीच खबर है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से कोरेंटिन अवधि में कमी करने की मांग की है.

Also Read: IPL 2020 : धौनी के फैन्स के लिए बड़ी खबर, इस आधार पर प्लेऑफ में पहुंच सकती चेन्नई सुपर किंग्स

गांगुली ने एक कार्यक्रम कहा था, हम उम्मीद करते हैं कि पृथकवास की अवधि कुछ कम की जायेगी. हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी दो सप्ताह तक होटल के कमरों में ही बैठे रहे. यह काफी निराशाजनक होगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फैमिली नहीं ले जा पाएंगे खिलाड़ी

खबर है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड‍़ियों को फैमिली ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर ऐसा होता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद अनुष्का शर्मा, रितिका सजदेह को यूएई से सीधे भारत आना पड़ेगा. हालांकि अभी इसपर बात चल ही रही है, आखिरी फैसला अभी आना बाकी है.

32 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर सकता का बीसीसीआई

ऑस्ट्रेलिया दौरे में बीसीसीआई एक बड़ी भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. बताया जा रहा है बीसीसीआई 32 सदस्यीय टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत को करीब दो महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहना है और कोरेंटिन अवधि की अनिवार्यता के कारण बीसीसीआई ऐसा कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा, जिसमें चोटिल होने की स्थिति में बीच में भारत से खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया बुलाया जाए.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें