Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है. गुरुवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उतपीड़न के आरोपों पर महिला सुप्रीम कोर्ट ने खिलाड़ियों को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए. SC ने कहा कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद भी पहलवान जंतर मंतर पर डटे हैं. उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण पर कार्रवाई नहीं होगी वे धरना जारी रखेंगे.
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आये द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धमकी दी कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह अपने पदक वापिस कर देंगे.
महावीर फोगाट ने कहा, ‘अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापिस कर दूंगा. उस पर जिस तरह के आरोप हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिये.’
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच पूरी करने देना चाहिये. ठाकुर ने मीडिया से कहा, ‘मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है. अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिये.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.’
स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में समर्थन की मांग कर रहे देशवासियों से भावनात्मक अपील की. पुनिया ने अपने और साथी पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े. आज हम आपके चैंपियंस की सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं. कृपया हमारा साथ दें!"
धरने पर बैठे पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने लिए झटका नहीं बताया है। पहलवानों ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि उनका धरना जारी रहेगा. इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार की देर रात झड़प के बाद पहलवानों ने यहां तक कह दिया कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपने पदकों और पुरस्कारों को भी लौटा देंगे. इन पुरस्कारों में बजरंग, साक्षी मलिक को मिला देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री भी शामिल है. बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश तीनों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिल चुका है.
दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में जाने से रोका गया है. गीता ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली पुलिस की मनमानी मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो'. गीता को पुलिस ने करनाल बाइपास के पास रोका है. गीता ने इसे लेकर आगे कहा कि 'मुझे पुलिस थाने में जाने की बोल रही है हद हो गई जिसको थाने में ले जाना चाहिए उसके बढ़कर इंटरव्यू लिये जा रहे हैं'.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि 'हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, हमारा विरोध जारी रहेगा’ उन्होंने कहा,‘ उच्चतम न्यायालय का आदेश झटका नहीं है, इस मामले में न्यायालय जो कर सकता था, उसने वह किया.
गुरुवार, 4 मई को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उतपीड़न के आरोपों पर महिला सुप्रीम कोर्ट ने खिलाड़ियों को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं. चीफ जस्टिस का कहना है कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थी. SC का कहना है कि अगर याचिकाकर्ता कुछ और चाहते हैं, तो वे मजिस्ट्रेट या उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में जा सकते हैं.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है. गुरुवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उतपीड़न के आरोपों पर महिला सुप्रीम कोर्ट ने खिलाड़ियों को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए. SC ने कहा कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद भी पहलवान जंतर मंतर पर डटे हैं. उनकी मांग अभी भी वही है कि जब तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वे जंतर-मंतर पर धरना देते रहेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए