युकी, सोमदेव एकल रैंकिंग में दो पायदान खिसके, युगल में सोनिया टॉप पर

नयी दिल्ली : देश के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ताजा एटीपी रैंकिंग में दो पायदान खिसककर 93वें स्थान पर आ गए जबकि सोमदेव देववर्मन भी दो पायदान नीचे 181वें स्थान पर खिसक गए हैं. साकेत माइनेनी 171वें स्थान पर बने हुए हैं. रामकुमार रामनाथन 13 पायदान चढ़कर 260वें स्थान पर आ गए. युगल […]
नयी दिल्ली : देश के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ताजा एटीपी रैंकिंग में दो पायदान खिसककर 93वें स्थान पर आ गए जबकि सोमदेव देववर्मन भी दो पायदान नीचे 181वें स्थान पर खिसक गए हैं. साकेत माइनेनी 171वें स्थान पर बने हुए हैं. रामकुमार रामनाथन 13 पायदान चढ़कर 260वें स्थान पर आ गए.
युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना नौवें स्थान पर बने हुए हैं. लिएंडर पेस 41वें और पूरव राजा 93वें स्थान पर हैं. डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा शीर्ष पर बनी हुई है. स्विटजरलैंड की उनकी जोडीदार मार्तिना हिंगिस भी 11355 अंक लेकर शीर्ष पर है. एकल में अंकिता रैना 255वें स्थान पर है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




