क्राइस्टचर्च: युवा खिलाड़ी युकी भांबरी ने डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में दूसरा एकल जीतकर भारत को वापसी दिलाने के बाद आज यहां कहा कि वह न्यूजीलैंड के जोस स्टैथम के खिलाफ इससे बेहतर खेल नहीं दिखा सकते थे. सोमदेव देववर्मन की पांच सेट तक चले मैच में हार के बाद युकी ने स्टैथम को सीधे सेटों में हराकर मुकाबले को 1-1 से बराबर किया.
उन्होंने कहा, युकी ने बेदाग टेनिस खेली. मैंने उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश करते हुए देखा. वह पूरे सप्ताह उसकी टाइमिंग शानदार रही और आज उसने बेजोड़ टेनिस खेली. उसने पहले दो सेट और तीसरे सेट मेंआधे समय तक अपने प्रतिद्वंद्वी को लय हासिल नहीं करने दी.

