पेरिस : स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आज यहां सीधे सेटों में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि रुसी स्टार मारिया शारापोवा भी महिला एकल में आगे बढ़ने में सफल रही.
दूसरे वरीय फेडरर ने ग्रेनोलर्स को 6-2, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी. दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ही राह हालांकि आसान नहीं रही और उन्होंने दो बार अपनी सर्विस गंवाई. ग्रेनोलर्स ने दूसरे सेट में फेडरर के लिए काफी मुश्किलें पैदा की.
वर्ष 2009 में यहां खिताब जीत चुके फेडरर ने पहले सेट में आसान जीत दर्ज की लेकिन दूसरे सेट में उन्हें टाईब्रेकर तक जूझना पडा. स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी ने इसके बाद तीसरे सेट में भी आसान जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया. वह अंतिम 32 के मुकाबले में साइप्रस के मार्कोस बगदातिस या बोस्निया के दामिर जुमहुर से भिडेंगे. दूसरी तरफ गत चैम्पियन शारापोवा ने रुस की अपनी हमवतन विटालिया दियाचेनको को हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई.
शारापोवा ने दूसरे दौर के मुकाबले में 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की. वह तीसरे दौर में समंथा स्टोसुर से भिडेंगी जो फ्रेंच ओपन की पूर्व उप विजेता हैं. वर्ष 2010 की उप विजेता और 26वीं वरीयता प्राप्त स्टोसुर ने फ्रांस की वाइल्ड कार्ड धारक अमानडाइन हेसी को बेहद आसान मुकाबले में 6-0, 6-1 से शिकस्त दी. स्टोसुर और शारापोवा एक साल पहले भी अंतिम 16 के मुकाबले में भिडी थी और तब रुस की खिलाड़ी ने तीन सेट में जीत दर्ज की.
अन्य महिला वरीयता प्राप्त खिलाडियों में चेक गणराज्य की 13वीं वरीय लूसी सफारोवा ने जापान की कुरुमी नारा को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी. जर्मनी की 20वीं वरीय सेबिन लिसिकी ने भी ऑस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा के मैच के बीच से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई. दारिया जब मैच से हटी तब सेबिन पहले सेट 6-1 से जीत चुकी थी.
पुरुष एकल में स्विट्जरलैंड के आठवें वरीय स्टेन वावरिंका भी सर्बिया के दुसान लाजोविच को चार सेट चले कडे मुकाबले में 6-3, 6-4, 5-7, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे. वावरिंका अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए अमेरिका के स्टीव जानसन से भिडेंगे जिन्होंने दूसरे दौर के कडे मुकाबले में उक्रेन के सर्जेई स्टाखोवस्की को 2-6, 6-3, 7-6, 7-6 से हराया. फ्रांस के 12वें वरीय जाइल्स साइमन ने भी स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-3 से हराया.