दिल्ली ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे युकी, सोमदेव, रामकुमार और सनम

नयी दिल्ली : युकी भांबरी ने दूसरे वरीय एलेक्सांद्र कुद्रात्सेव को सीधे सेटों में हराकर दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि गत चैम्पियन सोमदेव देववर्मन भी अपने प्रतिद्वंद्वी के चोटिल होने के कारण मैच से हटने के बाद अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे. दुनिया के 414 नंबर […]
नयी दिल्ली : युकी भांबरी ने दूसरे वरीय एलेक्सांद्र कुद्रात्सेव को सीधे सेटों में हराकर दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि गत चैम्पियन सोमदेव देववर्मन भी अपने प्रतिद्वंद्वी के चोटिल होने के कारण मैच से हटने के बाद अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे. दुनिया के 414 नंबर के खिलाड़ी युकी ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 127वें नंबर के रुस के खिलाड़ी को एक घंटे और 27 मिनट में 7-5, 7-6 से हराया.
ऑस्ट्रेलिया ओपन में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मर्रे को मजबूत टक्कर देने वाले युकी पहले दौर में मुकाबले के दौरान पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे. मौजूदा सत्र में पांच टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच जीतने वाले पांचवें वरीय सोमदेव ने क्रोएशिया के एंटोनियो वेइक के पेट में चोट के कारण दूसरे सेट के बीच से हटने पर दूसरे दौर में प्रवेश किया. वेइक जब मैच से हटे तब दुनिया के 153वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव पहला सेट 4-6 से गंवा चुके थे लेकिन दूसरे सेट में वहदुनियाके 234वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 से आगे चल रहे थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




