चेन्नई : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपनी जिंदगी में रोजाना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के जज्बे से प्रेरित होते हैं.
बातचीत में इस 41 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने बताया कि वे रोजाना कोर्ट पर खुद को कैसे प्रेरित रखते हैं और अच्छे नतीजे देते हैं.
पेस ने कहा, मैं सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के जज्बे से प्रेरित होता हूं. रोजाना सर्वश्रेष्ठ बनने की कोशिश से प्रेरित होता हूं, अपने जीवन के प्रत्येक विभाग में, एक बेटे के रूप में, देशभक्त, खिलाड़ी और पिता के रूप में. मैं इस भावना से आगे बढ़ता हूं कि मैं प्रत्येक दिन बेहतर हो सकता हूं. तब भी जब मैं छह महीने में 42 बरस का होने वाला हूं, मैं सुधार करना चाहता हूं.
मैं प्रत्येक दिन प्रत्येक विभाग में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 12 खिताब जीतने वाले पेस ने कहा कि जीवन में हमेशा मुश्किल हालात मौजूद रहते हैं लेकिन अहम यह है कि जीवन की अच्छी चीजों पर ध्यान लगाया जाये.
उन्होंने कहा, अड़चनें आपके नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं कि इसके प्रति आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. आप इससे कैसे निपटते हैं. नाराज होने, हताश होने का क्या फायदा, इससे कोई हल नहीं निकलने वाला. अंत में मेरा रैकेट जवाब देता है. निराश होने का कोई कारण नहीं है.