चेन्नई: येन सुन लु और जोनाथन र्मे ने लिएंडर पेस ओर रावेन क्लासेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी को सीधे सेटों में हराकर आज यहां चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता.पेस और उनके 99वें युगल जोडीदार क्लासेन ने अपनी तरफ से काफी कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें 3-6, 6-7 से हार का सामना करना पडा. दर्शकों के अपार समर्थन के बावजूद 41 वर्षीय भारतीय खिलाडी यहां अपना सातवां खिताब नहीं जीत पाया.
अपने 25वें एटीपी सत्र में प्रवेश करने वाले पेस ने कहा कि वह और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोडीदार को बेहतर टीम ने हराया. पेस ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने आज शानदार टेनिस खेली. मैं इसके आंकडे देखना पसंद करुंगा. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बहुत अधिक पहली सर्विस गंवायी.
यह कहते हुए मैं अपने जोडीदार को भी नये सत्र की अच्छी शुरुआत के लिये धन्यवाद देता हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब आगामी सप्ताह पर ध्यान देना है क्योंकि बडे टूर्नामेंट होने वाले हैं. हम साल की सफल जोडी बनना चाहते हैं. ’’ क्लासेन ने कहा, ‘‘यह सप्ताह शानदार रहा. मैंने यहां खूब मजा किया.
दर्शकों ने आज अपनी तरफ से भरपूर समर्थन किया लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास समय नहीं था. भले ही हम हार गये लेकिन हमारे लिये यह अच्छी शुरुआत है.’’ र्मे और लु ने पहले सेट में एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. दूसरे सेट में बराबरी का मुकाबला देखने को मिला जो टाइब्रेकर तक खिंचा. टाईब्रेकर में लु ने पहले चैंपियनशिप प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की. र्मे और लु ने टाईब्रेकर 7-4 से जीता.