भुवनेश्वर : चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में नीदरलैंड पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत की टीम ने आज क्वार्टर फाइनल मैच में बेल्जियम को भी 4-2 से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
आठ देशों के इस टूर्नामेंट में भारत का आगाज अच्छा नहीं रहा था. उसे पहले मैच में जर्मनी ने 1 – 0 से और फिर विश्व कप कांस्य पदक विजेता अर्जेंटीना ने 4 – 2 से हराया. जर्मनी के खिलाफ जहां भारत ने आखिरी मिनट में गोल गंवाया, वहीं अर्जेंटीना के खिलाफ दो बार बढ़त बनाने के बाद मैच गंवा दिया. दो हार के बाद सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को 3-2 से हराकर सभी को चौंका दिया.