33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन की दीवानी सानिया दिखीं विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस की सनसनी ने विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर-2015 में शिरकत की. सानिया डिजाइनर रितु पांडे की शोस्टोपर के रुप में आयी थीं. इस मौके पर सानिया मिर्जा ने कहा कि वह फैशन की दीवानी हैं हालांकि वह हमेशा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं. 27 वर्षीय शीर्ष टेनिस […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस की सनसनी ने विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर-2015 में शिरकत की. सानिया डिजाइनर रितु पांडे की शोस्टोपर के रुप में आयी थीं.

इस मौके पर सानिया मिर्जा ने कहा कि वह फैशन की दीवानी हैं हालांकि वह हमेशा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं. 27 वर्षीय शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अपने स्पोर्टी चिक लुक के लिए काफी मशहूर है. वह रैंप पर सफेद मैक्सी ड्रेस में दिखायीं दीं जिस पर नीचे कढाई की हुई थी.
उन्होंने सिर्फ कान में बालियां पहन रखीं थीं जबकि उनके बाल खुले हुए कंधे पर पड़े थे. शो के बाद सानिया ने कहा,रैंप पर चलना मजेदार है. रितु मेरी दोस्त हैं और बेहतरीन डिजाइनर है. मैं एक साल बाद रैंप पर चल रही थी. किसी अन्य लड़की की तरह मुझे भी फैशन बहुत पसंद है.

मुझे विशेष मौकों पर ह्यड्रेस अपह्ण होना बहुत पसंद है. मैं फैशन चलन का अनुकरण नहीं करती, मुझे आरामदायक कपड़े पंसद हैं. टेनिस प्रतिबद्धताओं के अलावा सानिया इन दिनों अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ बॉलीवुड पार्टियों में दिखायीं दे रही हैं.

यह पूछने पर कि क्या वह फिल्मों में भी करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं तो सानिया ने कहा, आप कुछ नहीं कह सकते. लेकिन मुझे आपको बताना चाहिए कि मैं कैमरे का सामना करने में सहज नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड मेरे लिए सही है. मुझे बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें