23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस्सी ने हैट्रिक लगाकर ला लीगा का रिकार्ड तोड़ा

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी ने ला लीगा में 35वीं हैट्रिक के साथ नया रिकार्ड बनाया जिससे बार्सीलोना की टीम रीयाल मालोर्का को 5-2 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई. मेस्सी के तीन गोल के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन और लुई सुआरेज ने भी बार्सीलोना की ओर से एक-एक गोल किया. मौजूदा सत्र में […]

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी ने ला लीगा में 35वीं हैट्रिक के साथ नया रिकार्ड बनाया जिससे बार्सीलोना की टीम रीयाल मालोर्का को 5-2 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई.

मेस्सी के तीन गोल के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन और लुई सुआरेज ने भी बार्सीलोना की ओर से एक-एक गोल किया. मौजूदा सत्र में मेस्सी अब सर्वाधिक 12 गोल दागे चुके हैं. मालोर्का की ओर से दोनों गोल एंटे बुडमिर ने किये.

इस जीत से बार्सीलोना की टीम 15 मैचों में 34 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. रीयाल मैड्रिड के भी 15 मैचों में इतने ही अंक हैं, लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें