सेविले (स्पेन) : सेविले ने रीयाल वाल्लाडोलिड को 1-0 से हराकर ला लिगा फुटबॉल की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.
रीयाल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड और बार्सीलोना तीनों शनिवार को जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे. रीयाल को ऐबार ने 3- 0 से हरा दिया था, जबकि बार्सीलोना ने अपना मैच ड्रॉ खेला था. ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो की टीम रीयाल वाल्लडोलिड इस हार के बाद 12वें स्थान पर खिसक गई.