हांगकांग : यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने पीठ दर्द के कारण हांगकांग ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. जापान की इस स्टार खिलाड़ी को शनिवार को बीजिंग में चाइना ओपन के सेमीफाइनल में गैरवरीयता प्राप्त अनस्तेसिया सेवास्तोवा के हाथों हार के दौरान पीठ के निचले हिस्से के दर्द के लिये उपचार लेना पड़ा था.
ओसाका ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस पूरे सप्ताह मैं दर्द के साथ खेलती रही। चिकित्सकों ने मुझे विश्राम की सलाह दी है ताकि पीठ दर्द गंभीर रूप नहीं ले.”