20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारापोवा, जोकोविच और कर्बर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

मेलबर्न : छह बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच, पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा और एंजेलिक कर्बर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. लेकिन कनाडा के मिलोस राओनिच हारकर बाहर हो गए. जोकोविच ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6.1 , 6.2 , 6.4 से हराया. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी […]

मेलबर्न : छह बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच, पूर्व चैम्पियन मारिया शारापोवा और एंजेलिक कर्बर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. लेकिन कनाडा के मिलोस राओनिच हारकर बाहर हो गए.

जोकोविच ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6.1 , 6.2 , 6.4 से हराया. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच छह महीने से टेनिस से दूर थे. अब उनका सामना फ्रांस के गाएल मोंफिल्स या स्पेन के क्वालीफायर जोउमे मुनार से होगा.

डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा ने अपने पुराने फार्म की बानगी पेश की. यहां 2008 में खिताब जीत चुकी शारापोवा ने जर्मनी की ततयाना मारिया को 6.1, 6.4 से हराया. अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा या अमेरिका की वारवरा लेपचेंको से होगा. वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कर्बर ने अन्ना लीना फ्राइडसैम को 6.0, 6.4 से मात दी.
छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा और आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना गार्शिया भी अगले दौर में पहुंच गई. पुरूष वर्ग में आकलैंड क्लासिक चैम्पियन फर्नांडो वर्डास्को दूसरे दौर में पहुंच गए जिन्होंने 20वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता एगुट तो हराया. राओनिच को 86वीं रैंकिंग वाले स्लोवाकिया के लुकास लैको ने चार सेटों में हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें