28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किसान के बेटे प्रभु ने जीता कांस्य पदक

15वीं झारखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर प्रभु कुमार ने हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने गिरिडीह जिले में 19 से 21 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रांची जिले के बॉक्सर रोहित तिर्की को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के खुटरा गांव निवासी प्रभु कुमार (पिता अजय प्रसाद कुशवाहा) ने 15वीं झारखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने गिरिडीह जिले में 19 से 21 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रांची जिले के बॉक्सर रोहित तिर्की को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. प्रभु के पिता किसान हैं.

मुकेश के पिता हैं किसान

मुक्केबाज प्रभु कुमार ने बताया कि एनआईएस कोच शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा से बॉक्सिंग की कला सीखी. बॉक्सर प्रभु के पिता अजय प्रसाद कुशवाहा पेशे से किसान हैं और पार्ट टाइमर ड्राइवर भी हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. प्रभु तीन भाइयों में छोटे हैं. स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. बड़ा भाई सुदामा प्रसाद एमए एवं दूसरा भाई राहुल प्रसाद स्नातक की शिक्षा पूरी कर कोच शैलेंद्र के निर्देशन में पिछले दो माह से बॉक्सिंग सीख रहा है .

Also Read: Dhanteras 2022:धनतेरस पर बाजार गुलजार, बंपर खरीदारी से दुकानदारों के खिले चेहरे, करीब 80 करोड़ का कारोबार

प्रभु को जीत की शुभकामनाएं

हजारीबाग जिला मुकेबाजी संघ के सचिव सुब्रतो सेन राय, कोच शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा और रविकांत ने इस उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कोच शैलेंद्र ने कहा कि हजारीबाग जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यदि हमें पर्याप्त साधन और सामग्री मिले, तो वे प्रत्येक वर्ष कई खिलाड़ियों को राज्य या देश स्तर पर मेडल लेने योग्य तैयार कर सकते हैं. उन्होंने स्कूल व कॉलेज में भी बॉक्सिंग को सम्मिलित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा. आपको बता दें कि हजारीबाग जिले में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण कर्जन ग्राउंड में एनआईएस कोच शैलेंद्र वा रविकांत द्वारा हर दिन सुबह और शाम दिया जाता है. इधर, बॉक्सर प्रभु की सफलता पर मुखिया सिकंदर कुमार राम, उपमुखिया सुनील तलवार, पूर्व मुखिया मंटू लाल दास समेत इचाकवासियों में खुशी का माहौल है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के आदित्यपुर में दंपती ने की खुदकुशी, पारिवारिक कलह से तंग आकर दे दी जान

रिपोर्ट : रामशरण शर्मा, इचाक, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें