RCB Beat Every Team in Fan Following: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस ग्रैंड लीग के शुरु होने से पहले सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. खासतौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन में अपनी आईपीएल खिताब नहीं जीतने का सूखा खत्म करने उतरेगी. आईपीएल के पिछले 15 सीजन के इतिहास में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.
आरसीबी के खिताब का सूखा वीमेंस प्रीमियर लीग में भी खत्म नहीं हो पाया और यहां भी टीम सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हालांकि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अबतक आईपीएल और डब्ल्यूपीएल की सबसे फिसड्डी टीम रही आरसीबी फैन फॉलोइंग के मामले में सबसे आगे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आरसीबी की ओवरऑल कितनी फैन फॉलोइंग है.
फैन फॉलोइंग में आरसीबी सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल और वीमेंस प्रीमियर लीग दोनों का खिताब जीतने में असफल रही है. हालांकि टीम को हर मैच में अपने फैन का जबरदस्त समर्थन मिलता है. फैंस लंबे समय से उम्मीद कर रहे हैं कि आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी. हालांकि तमाम नाकामयाबियों के बाद भी आरसीबी की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है. आरसीबी के फैन फॉलोइंग आंकड़े को देखें तो यह ओवरऑल 59.6 मिलियन से भी अधिक है. आरसीबी के आस पास आईपीएल की कोई भी टीम नहीं है.
रोहित की मुंबई दूसरे तो धोनी की चेन्नई तीसरे स्थान पर
आरसीबी के बाद फैन फॉलोइंग में दूसरा स्थान मुंबई इंडियंस का है. मुंबई की ओवरऑल फैन फॉलोइंग 39.4 मिलियन से ज्यादा है. मुंबई इंडियंस के कप्तानी रोहित शर्मा करते हैं. वहीं यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई ने आईपीएल में 5 बार खिताब अपने नाम किया है.
वहीं फैन फॉलोइंग के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर आती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की ओवरऑल फैन फॉलोइंग 38.3 मिलियन से भी ज्यादा है. वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आती है. आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम है. वहीं चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.