आईपीएल के 65वें मुकाबले में (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी समेत आरसीबी की पूरी टीम स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नए घर में बिरयानी खाने पहुंची जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सिराज के घर बिरयानी खाने पहुंची आरसीबी की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में हैदराबाद में नया घर खरीदा है. वहीं आरसीबी को अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड हैदराबाद में ही खेलना है. इसी मैच से पहले आरसीबी की पूरी टीम सिराज के नए घर बिरयानी पार्टी करने पहुंची. सिराज के घर की इस पार्टी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, केदार जाधव, संजय बांगड़ समेत पूरी टीम नजर आई.
प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर है आरसीबी
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 12 मुकाबले खेल चुकी है. इन मैचों में आरसीबी ने 6 मुकाबले जीते हैं. आरसीबी अभी 12 अंक के साथ पांचवे पायदान पर मौजूद है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. बता दें कि आरसीबी अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी पिछले मुकाबले की तरह बड़ी जीत दर्ज करने के इराद से उतरेगी.
हैदराबाद और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : विवरंत शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रावत, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल