26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RCB vs GT: कोहली ने शतक जड़ आईपीएल में बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (7) शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने इस शतक के साथ ही आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स को धवस्त कर दिया है. विराट इस शतक के साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (7 शतक) शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल क्रिस गेल (6 शतक) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने बल्लेबाज

विराट कोहली – 7

क्रिस गेल – 6

जोस बटलर – 5

केएल राहुल – 4

शेन वाटसन – 4

डेविड वॉर्नर – 4

Also Read: WTC Final में विराट कोहली का विकेट काफी महत्वपूर्ण होगा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने किया दावा
आईपीएल में लगातार 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

2 – शिखर धवन ( 2020)

2 – जोस बटलर (2022)

2 – विराट कोहली* (2023)

237 मैचों विराट ने जमाया आईपीएल का 7वां शतक

विराट कोहली ने 237 मैचों की 229 पारियों में 7वां शतक पूरा किया. जबकि क्रिस गेल ने 142 मैचों की 141 पारियों में 6 शतक जमाया था. वहीं जोस बटलर ने 96 मैचों की 96 पारियों में आईपीएल में 5 शतक जमाया था. केएल राहुल ने 118 मैचों की 109 पारियों में 4 शतक जमाया. जबकि शेन वॉटसन ने 145 मैचों की 141 पारियों में 4 शतक जमाया है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर चलता है विराट का बल्ला

विराट कोहली को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. वह हमेशा गुजरात के खिलाफ विराट पारी खेलते हैं. विराट अबतक इस टीम के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं. इन तीनों मैच में विराट ने 50+ का स्कोर बनाया है. विराट ने साल 2022 में मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में 58 रन, साल 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में 73 रन और वहीं आज के मुकाबले में उन्होंने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है.

आईपीएल में सबसे अधिक छक्का जड़ने के मामले में कोहली चौथे नंबर पर

आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से छक्कों की बरसात भी हो रही है. आईपीएल में कोहली के नाम अबतक 234 छक्के हो चुके हैं. आईपीएल में सबसे अधिक छक्का जड़ने के मामले में कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ टॉप पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 254 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं, जिसने आईपीएल में अबतक 251 छक्के जमाये हैं. डेविड वॉर्नर छक्के जमाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 226 छक्के जमाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें