34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2023: MS Dhoni के संन्यास के कयास पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह अगले 2-3 साल खेलेंगे

Rohit Sharma on MS Dhoni IPL Retirement: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल से महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के चल रहे कयास पर कहा कि धोनी अभी इतने फिट हैं कि वह अगले 2-3 तक खेल सकते हैं.

Rohit Sharma on MS Dhoni Retirement: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस ग्रैंड लीग के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 29 मार्च बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि MS Dhoni अभी इतने फिट हैं कि वह 2-3 साल तक खेल सकें.

धोनी के रिटायरमेंट के कयास पर दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के कयास पर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि ‘एमएस धोनी अभी इतने फिट हैं कि वह अगले 2-3 साल तक खेल सकें. मुझे नहीं लगता है कि यह आईपीएल में उनका आखिरी साल है’.

सूर्यकुमार यादव और बुमराह के रिप्लेसमेंट पर कही यह बात

रोहित शर्मा ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव की फॉर्म और जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि ‘सूर्या ठीक है, उम्मीद यही है कि दर्शक उसका पूरा समर्थन करेंगे और वह जल्द अपने पुराने रंग में नजर आएगा. वह निश्चित रूप में टी20 फॉर्मेट का दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज हैं’.

Also Read: IPL में ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी DC के लिए करेगा विकेटकीपिंग, बल्ले से भी कर सकता है धमाका

बुमराह के रिप्लेसमेंट पर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमारी टीम के लिए यह बड़ा लॉस है. हमें उसे बहुत मिस करेंगे. पर यह युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है कि वह खुद को साबित कर सकें. हम फिलहाल बुमराह के रिप्लेसमेंट पर चर्चा कर रहे हैं. उमें उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन पर हम उनके रिप्लेसमेंट का एलान कर देंगे’.  

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें