34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MS Dhoni को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘माही से नफरत करने के लिए आपको शैतान…’

GT vs CSK: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज (23 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा है कि अगर एमएस धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा.

Hardik Pandya on MS Dhoni, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (23 मई) आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. जहां एक बार फिर एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे. वहीं इस मुकाबले से पहले गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीएसके कप्तान धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ‘अगर आप धोनी से नफरत करना चाहते है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा.’

मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है: पांड्या

गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या सीएसके कप्तान एमएस धोनी को लेकर बात करते नजर आ रहे है. वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘बहुत लोग सोचते होंगे कि माही भाई बहुत चुपचाप या गंभीर रहते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं और वो हमेशा हंसी-मजाक करते रहते है. मैंने कभी भी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखा है. यह सच है कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. ऐसी सकारात्मक चीजें, जो मैंने उन्हें देख-देखकर सीखी हैं.’

मैं हमेशा धोनी का फैन रहूंगा: हार्दिक पांड्या

हार्दिक ने आगे कहा, ‘एमएस धोनी मेरे प्यारे दोस्त हैं, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता हूं, जिनके साथ मैं चिल करता हूं, मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा. आपको धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है. धोनी हमेशा से मैदान पर कैप्टन कूल के रूप में नजर आते हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि वह मैदान के बाहर भी ऐसे ही इंसान हैं. धोनी अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बनाने की सोच रहे होंगे.’

धोनी से आगे हैं हार्दिक

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. जहां से इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलने वाली है. हार्दिक पांड्या भले ही एमएस धोनी को आज भी अपना कप्तान मानते हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में अभी तक हार्दिक उनके खिलाफ एक भी मैच नहीं हारे हैं. इसी सीजन में दो बार सीएसके को गुजरात के हाथों हार मिली है. पिछले सीजन में भी गुजरात ने एक बार चेन्नई को हराया था. अब तक गुरु के आगे चेले ने बाजी मारी है. लेकिन इस बार चेले के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

Also Read: GT vs CSK: फाइनल के टिकट के लिए चेन्नई और गुजरात में होगी जंग, जानिए कौन मारेगा बाजी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें