32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Euro Cup 2020: फुटबॉल का ‘मिनी विश्व कप’ यूरोपियन चैंपियनशिप आज से, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Euro Cup 2020: 9-9 गोल फ्रांस के माइकल प्लातिनी व पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किये हैं. अगर रोनाल्डो एक और गोल करते हैं, तो वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करनेवाले खिलाड़ी बन जायेंगे.

  • फुटबॉल का ‘मिनी विश्व कप’ यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप आज से.

  • फ्रांस, पुर्तगाल और बेल्जियम दावेदार, रोनाल्डो की नजरें विश्व रिकॉर्ड पर.

  • इस बार लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सटर्डम, रोम में खेले जायेंगे.

फुटबॉल का मिनी विश्व कप यानी यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप-2020 का शुक्रवार से आगाज हो जायेगा. पहली बार 11 देशों में आयोजित होनेवाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार रात 12.30 बजे तुर्की और इटली के बीच होनेवाले मैच से होगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 1960 में हुआ था और यह हर चार साल पर खेला जाता है. इस बार यूरोप की दिग्गज 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं और गत चैंपियन पुर्तगाल जहां खिताब बचाने उतरेगा, वहीं विश्व चैंपियन फ्रांस और बेल्जियम खिताब के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.

Also Read: Euro Cup 2021: कल से शुरू हो रहा है यूरोप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट, 60 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा बदलाव
यूरो कप का इतिहास

पहला यूरो कप टूर्नामेंट 1960 में खेला गया था. हालांकि, इसके पीछे का आइडिया काफी पुराना है. 1927 में फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन के एडमिनिस्ट्रेटर हेनरी डेलॉने ने एक पैन यूरोपियन फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा था. 1958 में पहली बार इस टूर्नामेंट का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था.

चांदी की बनी है ट्रॉफी

2008 में इस ट्रॉफी को रीडिजाइन किया गया और इसकी साइज भी बढ़ायी गयी. ट्रॉफी सिल्वर से बनी है. इसका वजन 8 किलोग्राम है, जबकि, लंबाई 60 सेंटीमीटर (24 इंच) है, अब जीतनेवाली टीम का नाम पीछे दर्ज किया जाता है.

सबसे अधिक जर्मनी-स्पेन ने जीता है खिताब

  • 15 यूरोपियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट्स को 10 टीमों ने जीता है.

  • 03-03 बार जर्मनी व स्पेन की टीमें बनी हैं चैंपियन.

  • 02 बार फ्रांस ने यूरो कप टाइटल को अपने नाम किया है.

  • 01 बार सोवियत संघ, इटली, चेकोस्लोवाकिया, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, ग्रीस व पुर्तगाल ने खिताब जीते हैं.

रोनाल्डो बना सकते हैं रिकॉर्ड

9-9 गोल फ्रांस के माइकल प्लातिनी व पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किये हैं. अगर रोनाल्डो एक और गोल करते हैं, तो वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करनेवाले खिलाड़ी बन जायेंगे.

ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की मेजबानी

ग्रुप टीमें मैच स्थल

  • ग्रुप ए तुर्की, इटली, वेल्स व स्विट्जरलैंड रोम, बाकू

  • ग्रुप बी डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस सेंट पीटर्सबर्ग, कोपनहेगन

  • ग्रुप सी नीदरलैंड्स, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्दर्न मेसिडोनिया एम्सटर्डम, बुखारेस्ट

  • ग्रुप डी इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक रिपब्लिक लंदन, ग्लास्गो

  • ग्रुप इ स्पेन, स्वीडन, पौलैंड, स्लोवाकिया सेविला, सेंट पीटर्सबर्ग

  • ग्रुप एफ हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी म्यूनिख, बुडापेस्ट

कोरोना को लेकर टूर्नामेंट में रूल चेंज

  • टीमों को 5 सब्सटिट्यूट का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गयी है.

  • टीम का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला, तो 13 खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी मैच होगा.

  • कोरोना की वजह से मैच नहीं हो पाता है और मैच रीशेड्यूल नहीं हो पाया, तो जिस टीम की वजह से ऐसा होगा, उसे 3-0 से हारा हुआ माना जायेगा.

  • मैच कहां देखें

मैचों का प्रसारण सोनी टेन के चैनलों पर किया जायेगा. सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क यूरो 2020 का टेलिकास्ट भारत में अंग्रेजी, हिन्दी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम छह भाषाओं में करेगा. मैच रात 12.30 बजे, शाम 6 बजे और रात 9 बजे खेले जाएंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें