12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: डगआउट में सो रहे थे मार्नश लाबुशेन, सिराज की गेंद ने उड़ा दी नींद, वीडियो वायरल

Marnus Labuschage Video: ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज और वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान अपनी बल्लेबाजी आने से पहले डगआउट में सो रहे थे. मोहम्मद सिराज ने फील्ड में रहकर उनकी नींद उड़ा दी.

WTC Final 2023, Marnus Labuschage: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में तीसरे दिन टीम इंडिया की पारी 296 रन पर सिमट गई. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर कुल 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई डगआउट में एक ऐसा मजेदार वाकया देखने को मिला जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डगआउट में सो रहे थे मार्नश लाबुशेन

दरअसल, भारत की पहली पारी को समेटने के बाद डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत की. तीन ओवर तक सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया, लेकिन चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज को अपना विकेट थमा दिया. वहीं अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे मार्नश लाबुशेन तैयार होकर ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आराम से सो रहे थे. वॉर्नर का विकेट गिरने पर लाबुशेन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का शोर सुनकर अचानक उठे. इस मजेदार घटना ने सभी को हंसने में मजबूर कर दिया.

सिराज की गेंद से टूट गई नींद

इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. इस वायरल वीडियो में गहरी नींद में सोते हुए लाबुशेन को हड़बड़ी में उठते और फिर ग्लव्स और बल्ला उठाते देखा जा सकता है. गहरी नींद से अचानक उठने के बाद लाबुशेन जब पिच पर पहुंचे तो ऐसा लगा कि जैसे वह अभी भी नींद में हैं. इसके बाद सिराज ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे लाबुशेन सही से भांप नहीं पाए और गेंद उनकी उंगलियों पर जा लगी. गेंद लगते ही लाबुशेन के हाथ से बल्ला छूट गया और दर्द से कराहने लगे. ये नजारा देखने के बाद ऐसा लगा कि सिराज की इस गेंद ने उन्हें नींद से पूरी तरह से जगा दिया है.


टीम इंडिया पर मंडरा रहा हार का खतरा

पहली पारी में 469 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 296 रन पर समेट कर 173 रन की बढ़त कायम करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है. फिलहाल मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरून ग्रीन 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि इस मैदान पर चौथी पारी में अब तक सर्वाधिक रन चेज 263 रनों का हुआ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का 296 रनों की लीड ले लेना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि WTC फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास करेगी.

Also Read: WTC Final: आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली ने किया ऐसा काम, जिसे देख फैंस हुए आग बबूला, फोटो वायरल

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel