17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s World Cup: भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

India Women vs Bangladesh Women: भारत की जीत में स्पिनर स्नेह राणा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जिसमें राणा ने दो मेडन ओवर भी डाला. जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने भी दो-दो विकेट लिये. राजेश्वरी गायकवाडी और पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाये.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022 ) के 22वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखा है. बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के बाद भारत प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को किया आउट

भारत की जीत में स्पिनर स्नेह राणा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जिसमें राणा ने दो मेडन ओवर भी डाला. जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने भी दो-दो विकेट लिये. राजेश्वरी गायकवाडी और पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाये.

Also Read: Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी बनी महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज, लेनेट को पछाड़ा

भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा था 230 रन का छोटा लक्ष्य

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य रखा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाया था. जिसमें भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. यास्तिका ने 80 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके जमाये. भाटिया के अलावा शैफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 3 चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली.

भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 119 रन पर आउट

भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में केवल 119 रन पर ऑल आउट हो गयी. बांग्लादेश की ओर से सलमा खातून ने सबसे अधिक 32 रन बनाया. जबकि लता मंडल ने 24 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश पहला झटका 12 के स्कोर पर लगा था. उसके बाद दूसरा विकेट 15 के स्कोर पर गिरा.

बांग्लादेश को हराकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गयी है. भारत इस समय प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि बांग्लादेश की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत को एक मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है. अफ्रीका की टीम अबतक केवल एक मैच हारी है. प्वाइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका 8 अंकों के साथ नंबर दो पर मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका को और दो मैच खेलने हैं, जबकि भारत को केवल एक. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत को जीत दर्ज करना जरूरी होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

भारत की अच्छी शुरुआत

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने शानदार पारी खेली. दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी बनी. हालांकि 74 के स्कोर पर भारत ने अपने टॉप के तीन बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. दोनों सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज भी आउट होकर पवेलियन लौट गयीं. मिताली अपना खाता भी नहीं खोल पायी. पूजा वस्त्रकार ने 33 गेंदों में 2 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुईं. स्नेह राणा ने 23 गेंदों में 2 चौके की मदद से 27 रन बनाया.

बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. मोनी ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि नाहिदा अख्तर ने 9 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकायी. जहांआरा आलम ने 8 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट चटकाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें