INDW vs AUSW Women's T20 WC 2023: महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकबाले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह अजीब ढंग से रन आउट हो गयीं. उसके बाद से भारतीय फैंस को पुरुष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई. दरअसल, धोनी भी 2019 वनडे वर्ल्डकप में रनआउट का शिकार हुए थे.
हरमनप्रीत और धोनी के आउट होने का अंदाज एक जैसा
गौरतलब है कि महिला टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली और उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में जिस तरह रनआउट हुई हैं. उसे देख भारतीय फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की याद आने लगी. दरअसल, धोनी 2019 वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी तरह आउट हुए थे. इसी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर धोनी को याद कर रहे हैं. सेमीफाइनल में हरमनप्रीत और धोनी का आउट होने का अंदाज बिल्कुल एक जैसा है. दोनों क्रिकेटरों के रनआउट की तस्वरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हरमनप्रीत के रनआउट से पलटा मैच
वहीं, मैच की बात करें तो 28 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भी भारत ने आखिरी ओवर तक मैच को जीवित रखा. हरनमप्रीत ने रोड्रिग्स के साथ 69 रनों की साझेदारी की थी. लेकिन वह अजीब तरीके से रन आउट हो गईं और यहीं से पलट गया. हरमनप्रीत ने आराम से डबल लेने के लिए मिड विकेट क्षेत्र की ओर स्लॉग स्वीप खेला. रन पूरा करने के लिए वापस क्रीज की ओर जाते हुए हरमनप्रीत का बल्ला फंस गया और उनके पैर हवा में थे जब विकेटकीपर हीली ने गिल्लियां उड़ा दी. 15वें ओवर में हरमनप्रीत का रन आउट होना भारत के लिए करारा झटका था. हरमनप्रीत के रन आउट होने से टीम के मैच में पिछड़ गई और अंत में भारत यह मुकाबला 5 रन से हार गया.