25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Women’s World Cup: भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज को एक और झटका, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप ( ICC Womens World Cup 2022 ) के 10वें मुकाबले में भारतीय टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज की टीम को 155 रन से हराया. भारत ने कैरेबियाई टीम को सभी मोर्चे पर पराजीत किया. इधर भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी से भी बड़ा झटका लगा है.

आईसीसी ने वेस्टइंडीज पर लगाया जुर्माना

वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. स्टेफनी टेलर की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम पाया गया जिससे आईसीसी मैच रैफरियों के अंतरराष्ट्रीय पैनल सदस्य सांद्रे फिट्ज ने यह जुर्माना लगाया.

Also Read: Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी बनी महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज, लेनेट को पछाड़ा

आईसीसी ने दिया ऐसा बयान

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल होने के कारण खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

वेस्टइंडीज की टीम ने जुर्माने को स्वीकारा

वेस्टइंडीज के कप्तान टेलर ने इस उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पखतीन और चौथे अंपायर रुचिरा पालीागुरूगे ने जुर्माना तय किया.

भारत ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की बड़ी जीत

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतीहासिक जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबकि वेस्टइंडीज की टीम को केवल 40.3 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट कर दिया. यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें