20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

टेस्ट क्रिकेट : ‘आधी आबादी’ को सभी क्रिकेट बोर्ड ने ठगा, भारत से लेकर इंग्लैंड तक एक सा हाल

87 वर्ष में इंग्लैंड महिला टीम ने जहां 95 मैच खेल हैं, वहीं पुरुष इंग्लैंड टीम ने 10 वर्षों में ही 126 मैच खेल लिये हैं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सात वर्ष बाद 16 जून से इ‍ंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. इसके पहले भारतीय महिला टीम ने 204 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था. वहीं, पुरुषों टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. बीसीसीआइ की ओर से कोहली ब्रिगेड के लिए लगातार मैचों का आयोजन किया जाता है. वहीं महिलाओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा हैं. हालांकि यह कहानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड का है. पिछले एक दशक में इंग्लैंड की पुरुष टीम ने जीतने मैच खेले हैं, उतने मैच इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 87 वर्ष के क्रिकेट इतिहास में नहीं खेले हैं.

87 वर्ष में इंग्लैंड महिला टीम ने जहां 95 मैच खेल हैं, वहीं पुरुष इंग्लैंड टीम ने 10 वर्षों में ही 126 मैच खेल लिये हैं

महिला टीम सत्र मैच जीते हारे ड्रॉ

  • इंग्लैंड 1934-2019 95 20 14 61

  • ऑस्ट्रेलिया 1934-2019 74 20 10 44

  • न्यूजीलैंड 1935-2004 45 02 10 33

  • भारत 1976-2014 36 05 06 25

  • द अफ्रीका 1960-2014 12 01 05 06

  • वेस्टइंडीज 1976-2004 12 01 03 08

  • पाकिस्तान 1998-2004 03 00 02 01

  • आयरलैंड 2000-2000 01 01 00 00

  • श्रीलंका 1998-1998 01 01 00 00

  • नीदरलैंड 2007-2007 01 00 01 00

Also Read: भारतीय फुटबॉलर नदी के किनारे कर रहा है मछलियों की रखवाली, खुद लगा रहा है गश्त, जानें क्या है पुरा मामला

पुरुष टीम सत्र मैच जीते हारे ड्रॉ

  • इंग्लैंड 2011-2021 126 56 47 23

  • ऑस्ट्रेलिया 2011-2021 104 53 34 17

  • भारत 2011-2021 102 53 30 19

  • श्रीलंका 2011-2021 99 32 43 24

  • द अफ्रीका 2011-2021 85 42 28 15

  • वेस्टइंडीज 2011-2021 85 24 45 16

  • न्यूजीलैंड 2011-2021 82 37 28 17

  • पाकिस्तान 2011-2021 80 35 33 12

  • बांग्लादेश 2011-2021 55 11 33 11

  • जिंबाब्वे 2011-2021 31 05 24 02

  • अफगानिस्तान 2018-2021 06 03 03 00

  • आयरलैंड 2018-2019 03 00 03 00

Posted by : Rajat Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें