10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WI vs IND T20: रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बल्ले से कमाल के बाद गेंदबाजों के दम पर 68 रन से जीता भारत

West Indies vs India 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आज पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया है. वेस्टइंडीज पर टी-20 में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

तारोबा : कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त हासिल की. रनों के लिहाज से भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम ने इससे पहले छह नवंबर 2018 को लखनऊ में वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया था. रोहित ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़कर 64 रन बनाये तो वहीं मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने 19 गेंद की ताबड़तोड़ नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये.

दिनेश कार्तिक ने किया कमाल

उन्होंने आखिरी ओवरों में रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 13) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की. भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आठ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया. भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और किसी भी गेंदबाज ने 6.50 की औसत से ज्यादा से रन नहीं दिये. अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अश्विन ने दो-दो विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.

Also Read: WI vs IND T20: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजर दूसरी बार टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करने पर
रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड 

रोहित इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दो दिन पहले ही इस प्रारूप में रोहित की जगह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. मैच से पहले दोनों के बीच दोनों के बीच 21 रन का फासला था लेकिन भारतीय कप्तान ने बड़ी पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गुप्टिल के नाम 3399 रन है जबकि रोहित के नाम अब 3443 रन हो गये हैं.

वेस्टइंडीज को लगे शुरुआती झटके

लक्ष्य का पीछा करते हुए कायल मेयर्स ने भुवनेश्वर और अर्शदीप के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर तेज शुरुआत करायी. अर्शदीप ने हालांकि दूसरे ओवर में ही भुवनेश्वर के हाथों कैच कराकर मेयर्स की छह गेंद में 15 रन की पारी को खत्म किया. अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने जेसन होल्डर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया तो वहीं भुवनेश्वर में छठे ओवर मेडन डालते हुए शामरा ब्रूक्स को पवेलियन की राह दिखायी. पावरप्ले में 42 रन पर तीन विकेट गंवा कर वेस्टइंडीज की टीम दबाव में थी.

Also Read: WI vs IND: राहुल द्रविड़ के गंभीर भाषण के बाद शिखर धवन ने ड्रेसिंग रूम में किया धमाल, देखें VIDEO
भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

कप्तान निकोलस पूरन (18) ने हार्दिक पंड्या और रोवमन पॉवेल (14) ने जडेजा के खिलाफ छक्का जड़कर दबाव कम किया. अश्विन ने आठवें ओवर में पंत के हाथों पूरन को कैच कराया तो वही रवि बिश्नोई ने पॉवेल को बोल्ड कर 12वें ओवर में वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. टीम में वापसी कर रहे शिमरोन हेटमायर (14) को आउट कर अश्विन ने वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को कम किया जबकि बिश्नोई ने ओडिन स्मिथ को खाता खोले बगैर स्टंप कराकर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी.

रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेलने की औपचारिकता पूरी की. इस मैदान पर यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय है जिसमें भारतीय टीम एक बार फिर नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी. रोहित ने सूर्यकुमार यादव (24) के साथ पारी का आगाज कर सब को चौका दिया. दोनों ने शुरुआती 4.4 ओवर में 44 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी. सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती ओवर में ओबेद मैकॉय के खिलाफ चौका लगाकर खाता खोला तो वही रोहित ने दूसरे ओवर में होल्डर का स्वागत छक्के से किया. तीसरे ओवर में स्पिनर अकील हुसैन की पहली ही गेंद पर मायर्स ने सूर्यकुमार का कैच टपका दिया. सूर्यकुमार ने इसके बाद पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ के ओवर में छक्का और चौका लगाया लेकिन हुसैन की गेंद पर होल्डर को कैच थमा बैठे. उन्होंने ने 16 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें