22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वानखेड़े स्टेडियम करेगा T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल की मेजबानी, रिपोर्ट में खुलासा

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का एक सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल मैच की मेजबानी करेगा. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. भारत के पांच शहरों को इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने की उम्मीद है.

T20 World Cup 2026: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम को भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल मैचों में से एक की मेजबानी के लिए चुना गया है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम उद्घाटन मैच और टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी करेगा. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी, 2026 को शुरू होने की संभावना है, जिसका फाइनल 8 मार्च को हो सकता है. गौरतलब है कि अहमदाबाद ने 2023 विश्व कप में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच (न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड) के साथ-साथ फाइनल की भी मेजबानी की थी. Wankhede Stadium to host semi-finals of T20 World Cup 2026 report said

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बदल जाएगा स्थल

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होता है तो यह मैच कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा. टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आठ स्थानों पर खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में भारत में होने वाले मैचों की मेजबानी की संभावना है, जबकि श्रीलंका तीन स्थानों प्रेमदासा स्टेडियम, पल्लेकेले और दांबुला व हंबनटोटा में से किसी एक स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाएगा. अभी तक, टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. हालाकि, संभावना है कि बेंगलुरु कुछ मैचों की मेजबानी करेगा.

अभ्यास मैचों के लिए मैदान पर फैसला बाद में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि अभ्यास मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CEO) में खेले जाएंगे या बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी मैच 4 प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में खेलने की उम्मीद है. इससे पहले, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई एक बैठक में 2023 विश्व कप की तुलना में कम शहरों में विश्व कप मैच आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. प्रत्येक भारतीय स्थल पर कम से कम छह मैच आयोजित होने की उम्मीद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विजय समारोह के दौरान भगदड़ की घटना के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से दूरी बना ली गई है.

महिला वर्ल्ड कप वाले स्टेडियमों को नहीं मिलेगी मेजबानी

पहले यह निर्णय लिया गया था कि आईसीसी महिला विश्व कप की मेजबानी करने वाले स्थानों पर टी-20 टूर्नामेंट के लिए विचार नहीं किया जाएगा. भारतीय बोर्ड पहले ही तय कर चुका है कि जिन स्थानों पर आईसीसी महिला 50 ओवरों का विश्व कप आयोजित हुआ था, उन्हें पुरुष टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए नहीं रखा जाएगा. गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई ने भारत में महिला वनडे विश्व कप मैचों की मेजबानी की थी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती.

पाकिस्तान की टीम नहीं आएगी भारत

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आईसीसी ने बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर दिया है कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो उसका मैच कोलंबो में खेला जाएगा. इसी तरह, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा. इससे पहले, भारत द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एक समझौता हुआ था. समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे. उम्मीद है कि आईसीसी आने वाले कुछ दिनों में टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित कर देगी.

ये भी पढ़ें…

IPL 2026: इस तारीख हो होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार

IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK से इस खिलाड़ी को मांग रहा RR, फंस गया ट्रेड

6,6,6,6,6,6,6,6: मेघालय के इस बैटर ने जड़े लगातार 8 छक्के, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; VIDEO

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel