14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के Back Pain ने बढ़ाई भारत की चिंता, इस परेशानी के चलते पहले भी टीम से होना पड़ा था बाहर

India vs South Africa: कप्तान विराट कोहली बेहद फिटनेस फ्रिक है, लेकिन पीठ का दर्द उन्हें समय समय पर परेशान करता रहता है.

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये. उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जायेंगे. बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे 33 साल कोहली 2018 में इसी दर्द से परेशान थे और लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे. अब केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100 वां टेस्ट पूरा नहीं कर पायेंगे.

जोहान्सबर्ग टेस्ट में टॉस से कुछ ही मिनट पहले इस मैच से कोहली के बाहर होने की खबर सामने आई. उनकी जगह राहुल टॉस के लिए आए. उन्होंने बताया कि विराट पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Indian Skipper Virat Kohli) बेहद फिटनेस फ्रिक (Fitness Freak) है, लेकिन पीठ का दर्द उन्हें समय समय पर परेशान करता रहता है. साल 2018 में विराट कोहली को इस समस्या का सामना करना पड़ा था.

Also Read: IND vs SA: बुमराह ने जड़ा शानदार छक्का तो वाइफ संजना को भी नहीं हुआ यकिन, दिया गजब का रिएक्शन

विराट कोहली साल 2018 में पीठ दर्द के कारण ही इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. इससे पहले विराट कोहली 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट और 2018 में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पीठ में ऐंठन के चलते टी20 सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गये हैं. हाल ही में अय्यर ने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण मैच में शतक लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें