29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

U19 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. जैकब बेथेल ने शानदार 88 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी.

इंग्लैंड की टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. जैकब बेथेल के धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन ने इंग्लैंड को यह जीत दिलायी. बेथेल ने इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए 42 गेंद पर 88 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े.

दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस की 97 रन की पारी बेकार

जैकब बेथेल ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने 7 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.4 ओवर में 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन 97 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका यह योगदान उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका.

Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप: कप्तान यश ढुल सहित 6 कोरोना पॉजिटिव, फिर भी बड़ी जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने की 110 रन की साझेदारी

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में 212 रन बनाकर यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस और जेकब बेथल ने शानदार शुरुआती दी. थॉमस बल्ले से कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाए, लेकिन बेथल का भरपूर साथ दिया. दोनों ने 110 रनों की साझेदारी की. विलियम लक्सटन ने नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इंग्लैंड के रेहान अहमद ने 4 विकेट चटकाए

गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के रेहान अहमद ने 10 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को महत्वपूर्ण झटके दिये. जोशू बायडन और जेम्स सेल्स को दो-दो विकेट मिले. बेथल को एक सफलता मिली. वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. डेवाल्ड ब्रेविस को केवन दो विकेट मिले और कशाकी साका को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप : युगांडा के खिलाड़ियों से मिले एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण, दिये कई टिप्स
बेथेल ने सबसे तेज अर्धशतक बनाया

जेकब बेथेल ने इंग्लैंड की ओर से शुरुआत करते हुए शुरू से ही अपनी आक्रमकता दिखायी. उन्होंने अंडर19 विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. उन्होंने केवल 20 गेंदों पर 50 रन जड़ दिये. अपने इसी आक्रामक तेवर को जारी रखते हुए बेथेल ने 42 गेंद पर 88 रन बना डाले. इस प्रकार जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें