19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U19 Asia Cup 2021: बांग्लादेश को 103 रन से हराकर भारत फाइनल में, श्रीलंका से होगी खिताबी भिड़ंत

U19 Asia Cup 2021: भारत की जीत में शेख राशिद की बड़ी भूमिका रही. राशिद ने 108 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाये.

यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2021-22 (U19 Asia Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया और फाइनल का टिकट कटा लिया. फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी.

U19 Asia Cup 2021सेमीफाइनल में भारत की जीत में शेख राशिद की बड़ी भूमिका रही. राशिद ने 108 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाये. राशिद की नाबाद पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाया.

Also Read: कौन हैं क्रिकेटर यश ढुल, जिन्हें बीसीसीआई ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बनाया टीम का कप्तान

जवाब में बांग्लादेश की पारी 38.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गयी. श्रीलंका ने दुबई में खेले गये एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अंगकृष रघुवंशी (16) और हरनूर सिंह (15) क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

आठवें ओवर में हरनूर के पवेलियन लैटने के बाद क्रीज पर उतरे राशिद ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा. इस दौरान उन्हें कप्तान यश ढूल (26) और राज बावा (23) का साथ मिला लेकिन ये दोनों भी सलामी बल्लेबाजों की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों राजवर्धन हंगरगेकर (सात गेंद में 16 रन) और विक्की ओस्तवाल (18 गेंद में नाबाद 28 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर को 240 के पार पहुंचाया. रकीबुल हसन बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश ने पहले पांच ओवर में 31 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही. उसके लिए अरिफुल इस्लाम ने 42 और सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम ने 26 रन का योगदान दिया.

भारतीय टीम के लिए हंगरगेकर, रवि कुमार, बावा, ओस्तवाल ने दो-दो जबकि निशांत सिद्धू और कुशल तांबे ने एक-एक विकेट लिया. दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 70 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद नौवें और 10वें और 11वें क्रम के बल्लेबाजों यशिरू रोड्रिगो (नाबाद 31), मथीशा पथिराना (31) और त्रिवीन मैथ्यू (12) की उपयोगी पारियों से 44.5 ओवर में 147 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें