11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zimbabwe vs India: वेस्टइंडीज सीरीज के बाद जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरान 18 अगस्त से शुरू होगा. जो 22 अगस्त को खत्म होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी दौरा होगा. उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी, जहां 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम अपना वेस्टइंडीज दौरा समाप्त करने के बाद जिंबाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe, 2022) पर जाएगी. अगस्त महीने तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिये टीम इंडिया छह साल बाद जिम्बाब्वे का पहला दौरा करेगी.

18 अगस्त से शुरू होगा भारत का जिंबाब्वे दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा 18 अगस्त से शुरू होगा. जो 22 अगस्त को खत्म होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी दौरा होगा. उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी, जहां 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया सुपर 12 का मुकाबला खेलेगी.

Also Read: West Indies vs India: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, ‘गब्बर’ शिखर धवन ने कोच द्रविड़ को कराया डांस, VIDEO

जिंबाब्वे दौरे पर केएल राहुल हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

जिंबाब्वे दौर पर टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर सकते हैं. हालांकि इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है. भारत-जिंबाब्वे शृंखला आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. तेरह टीमों की स्पर्धा अगले साल भारत में होने 50 ओवरों के विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफिकेशन का मुख्य जरिया है. जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया था आखिरी बार जिंबाब्वे का दौरा

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले थे. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम सात अगस्त से वेस्टइंडीज में तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगी. भारत के खिलाफ शृंखला से पहले जिम्बाब्वे टीम 30 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 खेलेगी.

भारत-जिंबाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे- 18 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

दूसरा वनडे – 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

तीसरा वनडे – 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें