13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड में बुमराह वाइफ संजना संग छुट्टियों को ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय, कपल की क्यूट सेल्फी देख फैन्स ने दिए जोरदार रिएक्शन

Team India pacer Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan : हाल ही में शादी के बंधन में बंधे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के सितारे फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे ब्रेक का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद खिलाड़ियों को 20 दिनों का ब्रेक दिया है. भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में आठ विकेट से हार गया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है. वहीं टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ब्रेक का आनंद ले रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बुमराह जहां टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, वहीं संजना कमेंट्री ड्यूटी पर इंग्लैंड में हैं. बुमराह ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी संजना के साथ एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में वह इंग्लैंड में एक पार्क में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आप मुस्कुराते रहिए. बुमराह के फोटो पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही वायरल हो गई और अब तक इसे करीब 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Also Read: IND vs ENG W 2nd ODI: शेफाली वर्मा ने अपने फुल स्ट्रेच से दिला दी धौनी की याद..लेकिन आउट होने पर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

बता दें कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन उनके गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी जिसके लिए वह जाने जाते है. बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा. फाइनल में भारत को ब्लैक कैप्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, भारत के हार के प्रमुखा कारणों में से एक था बुमराह का मैच में एक विकेट भी ना ले पाना. बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel