14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच पर पड़ेगी बारिश की मार? दुबई की पिच पर टीम इंडिया को मिलेगा इस बात का फायदा

T20 World Cup 2021, India vs Pak : 8 बार दोनों देशों के बीच टी-20 मैच खेल गये हैं, जिनमें से छह में भारत जीता. पाकिस्तान सिर्फ एक मैच जीत सका है.

T20 World Cup 2021, India vs Pak : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर एक-दूसरे को चुनौती देंगे. पांच साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हो रही हैं. आइसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं, तो प्रशंसकों की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं, लेकिन टी-20 ऐसा प्रारूप है, जिसमें किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती है. वहीं इस महामुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा आइए जानते हैं.

कैसा रहेगा मौसम?

रविवार को दुबई का मौसम वैसा ही रहेगा, जैसा कि अक्तूबर के अधिकांश हिस्से में रहता है. आर्द्र और गर्म मौसम रहेगा. मैच के दूसरे हिस्से में ओस अहम भूमिका निभा सकती है. बाद में बल्लेबाजी करनेवाली टीम को मदद मिल सकती है. भारत ने दुबई में अभ्यास मैच में बाद में बल्लेबाजी कर जीते थे.

Also Read: IND vs PAK: आज भारत-पाक और मीम्स के बीच होने वाला है मुकाबला, मैच के पहले सोशल मीडिया पर लोग हुए पागल
पिच रिपोर्ट 

आईपीएल 2021 के समय से ही दुबई की पिच थोड़ी धीमी रही है. यानी यहां उछाल अधिक नहीं है और गेंद नीची रहती है. वार्म-अप मैचों के दौरान भी यहां की सतह ने एक समान व्यव्हार किया है. भारत ने इस पिच पर अच्छी खासी प्रैक्टिस कर ली है. भारत ने दोनों वॉर्म-अप मैचों में जीत दर्ज की है. यह अनुभव निश्चित रूप से भारत के पक्ष में गिना जाएगा.

भारत को आइपीएल खेलने का मिलेगा फायदा

भारतीय खिलाड़ी यूएइ में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं, जिसका फायदा मिलेगा. भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष उसके शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज रोहित, केएल राहुल, कोहली, सूर्यकुमार और रिषभ पंत हैं. यह ऐसा बल्लेबाजी क्रम है, जो अफरीदी, रऊफ, हसन अली, इमाद के धुर्रे उड़ा सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें