11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2021: IND vs AUS वार्म-अप मैच, कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए उतावले होंगे.

नयी दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला तो 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. लेकिन इससे पहले आज बुधवार को भारत वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा. इससे पहले सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था. आज का अभ्यास मैच दुबई में खेला जायेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी तैयारी सकारात्मक रूप से शुरू की क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड को एक रोमांचक मुकाबले में इसने हराया. जीत के लिए 159 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने मैच की अंतिम डिलीवरी पर लाइन पार कर ली. भारत के लिए रोहित शर्मा के पहले अभ्यास मैच से आराम मिलने के बाद मैदान पर उतरने की उम्मीद है. विराट कोहली और टीम प्रबंधन पाकिस्तान के खिलाफ हाई-ऑक्टेन क्लैश से पहले अपने संयोजन को स्थापित करना चाह रहे हैं.

Also Read: ICC T20 World Cup: रोमांचक होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, कौन जीतेगा? जानें अफरीदी का जवाब

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए उतावले होंगे. उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है लेकिन कप्तान आरोन फिंच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शोपीस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज का समर्थन किया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच कहां खेला जायेगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में खेला जायेगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच कब खेला जायेगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच बुधवार, 20 अक्टूबर को खेला जायेगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच किस समय शुरू होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

Also Read: ICC T20 WC: ‘हमें वॉकओवर दे दो’ भारत-पाक टी-20 मैच से पहले हरभजन ने शोएब अख्तर से कही यह बात

कौन से टीवी चैनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच का प्रसारण करेंगे?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें