21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम को लेकर श्रीलंकाई कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने दिया बड़ा बयान कहा, ‘यह भारतीय टीम डरावनी है.’

विश्व कप 2023 का के दौरान गुरुवार को भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से मात दे दी. श्रीलंकाई कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा 'यह भारतीय टीम डरावनी है.'

विश्व कप 2023 का के दौरान गुरुवार को भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से मात दे दी. इस मुकाबले से कुछ हफ्ते पहले श्रीलंकाई कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा वह बात कह दी, जो आज से पहले किसी ने भी भारतीय टीम के लिए नहीं कहा था. उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय टीम डरावनी है.’ 2023 से पहले इस वाक्य का उपयोग 1970 और 80 के दशक की शुरुआत में वेस्टइंडीज और बाद में ऑस्ट्रेलिया का वर्णन करने के लिए किया गया होगा, लेकिन कभी भी भारत के लिए नहीं किया गया था. पहली बार भारत के लिए इस शब्द का उपयोग किया गया वो भी विश्व कप मुकाबले में.  हालांकि, हथुरुसिंघा सही थे, इस टूर्नामेंट में निश्चित रूप से भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम ने सात में से सात मुकाबले अपने नाम किये हैं. भारतीय टीम के साथ खेलने उतारने में किसी भी टीम को डर का एहसास हो सकता है.

गति, सीम, स्विंग, स्वैग भारतीय गेंदबाजों को बनाती है घातक

भारतीय गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. दो मुकाबलों में पंजा खोलने के साथ ही शमी विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. वहीं एशिया कप के बाद विश्व कप में भी मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी काबिले तारीफ रही है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेलते हुए सात ओवर में 16 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए. बुमराह की बात करें तो, पारी की पहली गेंद पर इन्होंने पथुम निसांका को आउट करके श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी. शुरुआत में मिली सफलता के बाद इन्हें और विकेट लेने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ. इन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी के के दौरान पांच ओवर डाले. जिसमें इन्होंने आठ रन देकर एक विकेट चटके. इन भारतीय गेंदबाजों की गति, सीम, स्विंग, स्वैग इन्हें घटक बनती है.

लोगों ने गाय वंदे मातरम

भारतीय टीम की जीत के बाद वहां मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे. शोर गुल के बीच अचानक से सभी वंदे मातरम गाना गाने लगे. भारतीय टीम के लिए सभी के दिलों में प्रेम साफ नजर आ रहा था. भारत ने एक बार फिर से श्रीलंका को विश्व कप में मात दे दी. इस से पहले खेले गए एशिया कप 2023 के दौरान भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 के स्कोर पर रोका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें