मुख्य बातें
WPL 2023, Mumbai Indians vs UP Warriors । मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली के 58 रनों की पारी के दम पर यूपी ने मुंबई को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से टीम का नेतृत्व किया और नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इससे पहले सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 42 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दी. नटालिया साइवर ब्रंट ने भी 45 रन बनाये. मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है. अंक तालिका में यह टीम टॉप पर है.
