मुख्य बातें
IND vs BAN 2nd Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 74 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद आर अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) ने अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. जबकि शाकिब ने दो विकेट अपने नाम किए.
