मुख्य बातें
India vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को मंगलवार को गुवाहाटी में तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक से श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली तो विराट कोहली ने 113 रन की शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल ने भी 70 रनों की पारी खेली.
