22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA vs NED: नीदरलैंड ने रचा इतिहास, मजबूत दक्षिण अफ्रीका को दी 38 रन से मात

SA vs NED ICC ODI World Cup 2023; विश्व कप 2023 के15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. उसने मजबूत साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का स्कोर बनाया. जिसमें स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.

मुख्य बातें

SA vs NED ICC ODI World Cup 2023; विश्व कप 2023 के15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. उसने मजबूत साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का स्कोर बनाया. जिसमें स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel