38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सौरव गांगुली ने बताया किन शहरों में होंगे आईपीएल 2022 के लीग मैच, नॉकआउट को लेकर कही यह बात

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि लीग मैचों का आयोजन किन शहरों में होगा. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर भी नजर रखने की बात कही. उन्होंने नॉकआउट के बारे में बाद में फैसला लेने के लिए कहा.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 भारत में तब तक आयोजित होने की संभावना है जब तक कि कोरोना का मामला पूरी तरह फैल न जाए. आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है. इस बीच सौरव गांगुली की टिप्पणी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को प्रसन्न करने के लिए पर्याप्त है कि आयोजन भारत में ही होगा.

दर्शकों की इंट्री पर कही यह बात

भारतीय दर्शक पिछली दो बार से आईपीएल के पूरे मैच भारत में नहीं देख पाए हैं. 2020 पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था जबकि पिछले साल का दूसरा चरण भी यूएई में हुआ था. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि बोर्ड आईपीएल के 15वें संस्करण के लीग चरण की मेजबानी मुंबई और पुणे में करने की योजना बना रहा है. गांगुली ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या आयोजन स्थलों पर दर्शकों की अनुमति होगी.

Also Read: सौरव गांगुली की भारतीय मध्य क्रम को खरी-खरी, कहा- रणजी ट्रॉफी में जाओ और अपना फॉर्म वापस लाओ
इन दो शहरों में होगा लीग मैच

आईपीएल 2022 के आयोजन स्थल के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने स्पोर्टस्टार से कहा कि यह इस साल भारत के पुणे और मुंबई में आयोजित किया जायेगा, जब तक कि कोरोना की कोई और लहर नहीं आ जाती. हम नॉकआउट चरणों के लिए स्थानों पर बाद में फैसला करेंगे. बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2022 की शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड सचिव जय शाह ने संकेत दिया था कि टूर्नामेंट मार्च के अंत में शुरू होने की संभावना है.

590 क्रिकेटर मेगा नीलामी में होंगे शामिल

आईपीएल 2022 में दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टीम के आने से टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 हो गयी है. सभी फ्रेंचाइजी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में सही खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेंगी. कुल 590 क्रिकेटरों सहित सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी.

Also Read: क्या टीम सेलेक्शन मीटिंग में दखल देते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली? संविधान के खिलाफ जाने का लगा आरोप
कुछ स्टार खिलाड़ियों पर है नजर

रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, डेविड वार्नर, क्विंटन डी कॉक, पैट कमिंस, फाफ डु प्लेसिस, जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े नामों पर टीमों की नजरें होंगी. 33 क्रिकेटरों को पहले ही 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया है जो अब सुपरस्टार्स के इर्द-गिर्द एक टीम बनाने की कोशिश करेंगी. गांगुली ने भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट पर भी अपने विचार साझा किए, जो पिछले साल रद्द होने के बाद इस बार दो चरणों में होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें