16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया कैसा रहेगा दोनोंं टीमों का सफर

Sourav Ganguly prediction on IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 से 26 नवंबर तक दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत में साउथ अफ्रीका को हराना मुश्किल होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार है.

Sourav Ganguly prediction on IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. यह दो मैचों की सीरीज होगी, जिसमें पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र WTC 2025-27 का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. भारतीय टीम हाल के समय में शानदार फॉर्म में रही है. टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं साउथ अफ्रीका भी एक संतुलित टीम के रूप में मैदान में उतर रही है. उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था.

भारत में साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला

भारत के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि भारत में किसी भी विदेशी टीम के लिए जीतना आसान नहीं होता, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में. उन्होंने जियोस्टार से बातचीत में कहा पहला टेस्ट कुछ ही दिनों में कोलकाता में शुरू होने जा रहा है. यह साउथ अफ्रीका के लिए कठिन दौरा होगा. भारत उपमहाद्वीप में बहुत मजबूत टीम है. आजकल विदेशों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मैं ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. गांगुली ने यह भी कहा कि भारत की घरेलू परिस्थितियां हमेशा से स्पिन और रिवर्स स्विंग के लिए जानी जाती हैं, जिससे मेहमान टीमों को परेशानी होती है.

शुभमन गिल संभालेंगे कप्तानी

इस सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में दी गई है. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. उनकी वापसी टीम के लिए बड़ी राहत है क्योंकि पंत चोट के बाद लंबे समय से टीम से बाहर थे. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर होगी, जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे. टीम में युवा खिलाड़ियों और अनुभवी चेहरों का अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है.

ईडन गार्डन्स बनेगा हाई-वोल्टेज टेस्ट का गवाह

पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक है. यह मैदान कई ऐतिहासिक मुकाबलों का साक्षी रहा है, और अब गांगुली की होम ग्राउंड पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका का संघर्ष देखने को मिलेगा. गांगुली ने कहा साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है, लेकिन भारत के सामने उन्हें अपनी रणनीति में काफी बदलाव करने होंगे. मुझे उम्मीद है कि यह मुकाबला उच्च स्तर का क्रिकेट पेश करेगा.

सिराज और बुमराह पर होगी नज़र

गांगुली ने विशेष रूप से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की और कहा कि यह सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. उन्होंने कहा यह सीरीज नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए अहम है. साउथ अफ्रीका मौजूदा विजेता है, लेकिन भारत अपने सकारात्मक माहौल और पिछले अच्छे प्रदर्शन के दम पर आत्मविश्वास से भरा है. बुमराह और सिराज दोनों ने हाल के विदेशी दौरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब भारतीय परिस्थितियों में उनका संयम और नियंत्रण टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जोर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.

ये भी पढ़ें-

कोच गौतम गंभीर पहुंचे कालीघाट मंदिर, IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले की पूजा, भारतीय टीम ने किया अभ्यास

WTC 2027 में बड़ा बदलाव, सभी 12 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टू- टियर सिस्टम का प्लान रद्द

क्या IPL 2026 से पहले RCB बदल रही अपना होम ग्राउंड? यह मैदान हो सकता है डिफेंडिंग चैंपियंस का नया घर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel