12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sachin Tendulkar Anniversary: कैसे सचिन ने पहली बार अंजलि को अपने माता-पिता से मिलवाया, जानें पूरा किस्सा

Sachin Tendulkar Anniversary: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर की शादी की आज 27वीं सालगिरह है. दोनों की पहली मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है. वहीं, दोनों की शादी का किस्सा भी मजेदार है. अंजलि उम्र में सचिन से छह साल बड़ी हैं. दोनों की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी.

Sachin Tendulkar Anniversary: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट को सफलता के शिखर पर पहुंचाया है. आज संन्यास के कई वर्षों बाद भी सचिन टेस्ट मैचों के साथ-साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. ये महान क्रिकेटर का आज 24 मई को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. अंजलि और सचिन की शादी के 27 साल पूरे हो गये.

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का अंजलि से पहली बार तब आमना-सामना हुआ था, जब वह सिर्फ 17 साल के थे. बल्लेबाज 1990 में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के बाद इंग्लैंड से लौट रहे थे तो एयरपोर्ट पर अंजलि से मुलाकात हुई थी. अंजलि एक बड़े उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी हैं. वह उस समय अपने माता-पिता को रिसीव करने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयी थी. पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, अंजलि ने इसका उल्लेख किया था.

Also Read: DC vs MI IPL 2022: नेट पर अर्जुन तेंदुलकर ने जमकर बहाया पसीना, यॉर्कर गेंद पर उखाड़े स्टंप्स, देखें VIDEO
सचिन से छह साल बड़ी हैं अंजलि

अंजलि ने बताया था कि सचिन कौन हैं, यह उन्हें तब पता नहीं था, जब उन्होंने पहली बार उन्हें हवाई अड्डे पर देखा था. गौरतलब है कि अंजलि उस वक्त 23 साल की थीं. यानि की सचिन से छह साल बड़ी. उन्होंने कहा कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिले थे और फिर 24 मई, 1995 को शादी करने से पहले पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे. शादी से पहले सचिन, अंजलि को अपने माता-पिता से मिलवाने में काफी हिचकिचा रहे थे.

माता-पिता से मिलवाने से हिचकिचा रहे थे सचिन

इस बारे में तेंदुलकर की आत्मकथा में खुलासा हुआ कि क्रिकेट स्टार अंजलि को घर ले जाने से हिचकिचा रहे थे, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उसके माता-पिता को उनके रिश्ते के बारे में पता चले. यही कारण था कि उन्होंने एक योजना बनायी और अंजलि को एक पत्रकार के रूप में अपने घर आने के लिए कहा. तेंदुलकर अक्सर अपने क्रिकेट असाइनमेंट के लिए व्यस्त रहते थे और दोनों के लिए संपर्क में रहना निश्चित रूप से आसान नहीं था.

Also Read: IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला तो निराश हुई सारा, कहा- अपना टाइम आयेगा
सारा और अर्जुन तेंदुलकर सचिन के दो बच्चे

अंजलि तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि जुड़े रहना मुश्किल था क्योंकि उस दौरान कोई ई-मेल या टेक्स्ट मैसेज नहीं थे. उन्होंने बताया कि पत्र लिखना सबसे अच्छा संभव विकल्प था और तेंदुलकर के दूर होने पर दोनों अक्सर पत्रों के माध्यम से संवाद करते थे. सचिन और पहली बार 12 अक्टूबर 1997 को माता-पिता बने थे, जब सारा तेंदुलकर का जन्म हुआ था. सारा तेंदुलकर, जिन्होंने मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है. अंजलि ने 24 सितंबर 1999 को अपने दूसरे बच्चे अर्जुन तेंदुलकर को जन्म दिया. अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर हैं जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें