10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों का बाप हूं… मेरे को लाइफ में, रिटायरमेंट की अफवाहों पर रोहित का धांसू जवाब

Rohit Sharma: रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच रोहित शर्मा ने कहा कि वे अभी संन्यास नहीं ले रहे. दो बच्चों के बाप हैं औऱ सेंसिबल हैं.

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच में रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण मैच से बाहर रहने का फैसला किया. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने आखिरी टेस्ट में बाहर रहने का फैसला किया तो उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगीं. भारत अगले पांच महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने जा रहा है. रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह नाकाम रहे. उन्होंने तीन मैचों में केवल 31 रन बनाए. ऐसे में 38 साल की उम्र में उनका कैरियर समाप्त होता नजर आ रहा था. लेकिन रोहित ने तमाम संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि वे अभी रन नहीं बन रहे लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि 5 महीने बाद नहीं बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मै जानता हूं मुझे क्या करना है.  

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “एक बंदा कोई माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है या पेन लेकर बैठा है. क्या लिखता है, क्या बोलता है, उससे हमारा लाइफ चेंज नहीं होता है. हमने ये गेम खेला है इतने साल से तो ये लोग नहीं डिसाइड कर सकते कि हम कब जाएं या हम कब नहीं खेलें या हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्तानी करें. सेंसिबल आदमी हूं, परिप्कव आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है. मेरे को लाइफ में क्या चाहिए.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में काफी समय से इस पर विचार चल रहा था. सिडनी में आने के बाद यह फैसला लिया गया. मेलबर्न के बाद नए साल का दिन था. उस दिन वे कोच और चयनकर्ता को इस बारे में नहीं बताना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे कोशिश कर रहे थे लेकिन रन नहीं बना पा रहे थे और इसलिए सिडनी टेस्ट मैच से हट जाना जरूरी लगा. रोहित ने अपने संन्यास के बारे में भी स्पष्ट किया. उनके आराम करने के फैसले के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि यह ‘रोहित शर्मा का टेस्ट में आखिरी टेस्ट हो सकता है’. रोहित ने कहा कि वे इस बात पर विश्वास नहीं करते कि पांच महीने बाद क्या होगा. वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करते यह कहेंगे कि यह संन्यास का फैसला नहीं है. इस मैच से बाहर हैं क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बन रहे. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे. हर दिन जिंदगी बदलती है. उन्हें इस पर विश्वास है. 

ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारत के लिए चिंता, जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के बीच हुए चोटिल, चेकअप के लिए हुए रवाना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel