21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ पूरा किया 11 साल का सफर, शेयर किया एक इमोशनल वीडियो

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 इंटरनेशनल कप्तान ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ 11 साल का सफर पूरा किया. इस मौके पर उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ-साथ मुंबई इंडियंस ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने 11 साल लंबे जुड़ाव का जश्न मनाया है. फ्रैंचाइजी ने भी 2011 सीजन के पहले पुराने एक्शन ट्वीट के साथ रोहित शर्मा की सराहना की. रोहित शर्मा मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

रोहित शर्मा ने पहले डेक्कन चार्जर्स के साथ अपनी आईपीएल यात्रा की शुरुआज की और यहां तक ​​कि 2009 सीजन में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी. डेक्कन चार्जर के खत्म होने के बाद मुंबई इंडियन फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहली बार 20 लाख डॉलर में खरीदा था. 2007 में भारत में पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा को शामिल करने में चार फ्रेंचाइजी को एक छोटी लड़ाई का सामना करना पड़ा था.

Also Read: MS Dhoni: संन्यास के बाद भी कमाई के मामले में नंबर-1 हैं धोनी, सचिन और रोहित शर्मा से भी आगे हैं माही

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसके बजाय सौरभ तिवारी को चुना था. चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय के साथ आगे जाने की सोंची. मुंबई ने लड़ाई जीत ली रोहित को टीम में शामिल कर लिया. इंस्टाग्राम से बात करते हुए रोहित ने इंस्टा स्टोरी के तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ अपने सफर के कुछ पलों को साझा किया. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने रोहित की आईपीएल ट्रॉफी और 8 जनवरी, 2011 की आईपीएल नीलामी ट्वीट की तस्वीर के साथ एक तस्वीर साझा की.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2013 सीजन के बीच में पद से हटने के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. फाइनल में चेन्नई को हराने से पहले वे लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने उसी सीजन में वर्तमान में समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 भी जीती.

Also Read: IND vs SA: वनडे टीम का ऐलान जल्द, रोहित शर्मा को खलेगी इन दो खिलाड़ियों की कमी, जिनसे खौफ खाती है विरोधी टीम

2020 में आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान सीजन और कप्तानी सौंपने को याद करते हुए, रोहित ने कहा था कि वह रन नहीं बना रहा था इसलिए उसने कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया. आखिरकार पोंटिंग ने मुझे बुलाया और मुझे कप्तानी दी गयी. वह वास्तव में 2013 सीजन के दौरान खिलाड़ी-सह-कोच थे. वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद थे. रोहित ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतकर फ्रेंचाइजी को सबसे आगे रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें