Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 आई और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब दोनों केवल एक फॉर्मेट वनडे में नजर आते हैं. हालांकि, यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दोनों कब तक वनडे इंटरनेशनल में टीम का हिस्सा रहते हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हाल ही में क्रिकेट के दो दिग्गजों का आखिरी ऑस्ट्रेलियाई मैच देखने को मिला. शनिवार को इस प्रतिष्ठित मैदान पर, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोश से भरी विदाई का आनंद लिया, मानो साल 2013 हो और ऑस्ट्रेलियाई टीम को याद दिलाया कि वे आज भी क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं. दर्शकों के लिए, यह मैच ऑस्ट्रेलिया में उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच जैसा लग रहा था और महसूस भी हो रहा था. इसलिए तालियां भी उसी तरह की थीं. Rohit Sharma and Virat Kohli to be next targets of BBL after R Ashwin
ODI से संन्यास के बाद क्या करेंगे रोहित-कोहली
अब बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे खेल लिया है तो ये दोनों दिग्गज आगे क्या करेंगे. क्या किसी और नई चीज की शुरुआत हो सकती है. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने एक बयान दिया और cricket.com.au से कहे गए उनके शब्द ज्यादा मायने रखते हैं. रोहित और कोहली के मैच को दर्शकों के लिए एक बेहतरीन मैच बनाने से पहले, ग्रीनबर्ग से पूछा गया कि क्या बीबीएल में उनके जैसे खिलाड़ी आ सकते हैं, खासकर सिडनी थंडर के अश्विन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद. उनका जवाब था, ‘मुझे लगता है कि छोटी से मध्यम अवधि में, यह यथार्थवादी है. हमें बातचीत जारी रखनी होगी,’
अश्विन के रूप में एक बड़ा उदाहरण
उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए समझौते को एक प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया, ‘रवि अश्विन का आना बीबीएल के लिए वाकई एक महत्वपूर्ण क्षण है और यह लीग में भारतीय खिलाड़ियों को लाने की ताकत को उजागर करेगा.’ फिर ग्रीनबर्ग ने एक महत्वपूर्ण बात का उल्लेख किया, ‘इसमें से कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि हम बीबीएल में निजी पूंजी लेते हैं या नहीं, जो इस समय हमारे लिए एक खुली बातचीत है.’ इससे यह संकेत मिलता है कि अगर बीबीएल निजी निवेश का लाभ उठा सके, तो वे भारतीय खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए आर्थिक संतुलन बना सकते हैं.
क्या रोहित-कोहली BBL खेल पाएंगे
जहां तक रोहित शर्मा और विराट कोहली का सवाल है, ये दोनों अब भी इंडियन प्रीमियर लीग में सक्रिय हैं. दोनों का प्रदर्शन इस घरेलू लीग में भी शानदार रहा है. हालांकि, जब तक ये दोनों आईपीएल में सक्रिय रहेंगे, तब तक बीबीएल में नहीं खेल पाएँगे, यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी नहीं. फिलहाल अश्विन ने दिग्गज क्रिकेटरों को एक नया रास्ता दिखा दिया है. ग्रीनबर्ग का रुख भी दरवाजा खुला रखने वाला है. अश्विन एक केस स्टडी की तरह हैं, जिसमें इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रोहित-कोहली पर बीबीएल की निगाहें हैं.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया को बड़ा झटका, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए टीम से बाहर, जानें कब होगी वापसी
Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर का नया ठिकाना, रोहित का दोस्त बनेगा इस टीम का चीफ कोच

