10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Safety World Series 2021 : फिर मैदान पर नजर आयेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, जानें कब और कहां खेलेंगे मैच

Road Safety World Series 202, Sachin, Sehwag, टीम इंडिया के महान क्रिकेट और दुनिया के सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर तूफान मचाती नजर आएगी.

टीम इंडिया के महान क्रिकेट और दुनिया के सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर तूफान मचाती नजर आएगी.

दोनों 5 मार्च से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेंगे. सचिन, सहवाग के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एक ही टीम में शामिल हैं. सभी इंडिया लीजेंड्स टीम की ओर से खेलेंगे. मालूम हो सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

टूर्नामेंट में 6 टीमें हो रही हैं शामिल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों की कुल 6 टीमें शामिल हो रही हैं. इस टूर्नामेंट में सचिन, सहवाग के साथ-साथ दुनिया के कई महान खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आयेंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च तक किया जाएगा. 5 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा और 21 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा.

टीमें कौन-कौन हैं

इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार.

बांग्लादेश लीजेंड्स – खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान और मैमून राशीद.

Also Read: ICC Ranking : रोहित शर्मा ने हासिल की अपनी बेस्ट टेस्ट रैंकिंग, कोहली नंबर पांच पर बरकरार, अश्विन-अक्षर भी मजबूत

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स – जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स.

श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा.

इंग्लैंड लीजेंड्स – केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल.

वेस्टइंडीज लीजेंड्स – ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू.

टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है

  • 5 मार्च – भारत बनाम बांग्लादेश

  • 6 मार्च – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

  • 7 मार्च – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

  • 8 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

  • 9 मार्च – भारत बनाम इंग्लैंड

  • 10 मार्च – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

  • 11 मार्च – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 12 मार्च – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज

  • 13 मार्च – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 14 मार्च – श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

  • 15 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश

  • 16 मार्च – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंउीज

  • 17 मार्च – सेमीफाइनल 1

  • 19 मार्च – सेमीफाइनल 2

  • 21 मार्च – फाइनल

कब और कितने बजे होगा मैच

छत्तीसगढ़ रायपुर के नये शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले साल ही हो गयी थी, हालांकि कोरोना महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. अब बाकी के मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैच रोजाना 7 शाम से खेली जाएगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel