26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, बीसीसीआई ने बढ़ायी घरेलू सीरीज के लिए प्राइज मनी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के प्राइज मनी में काफी इजाफा किया है. रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अब पुरस्कार के रूप में पांच करोड़ रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं. बीसीसीआई ने महिलाओं के घरेलू सीरीज की पुरस्कार राशि में भी इजाफा किया है. सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू टूर्नामेंट्स की इनामी राशि में इजाफा करने की घोषणा की जिससे रणजी ट्रॉफी विजेता को इस सत्र से पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. रणजी ट्रॉफी विजेता को पुरस्कार के तौर पर अब तक दो करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन नये ढांचे के अनुसार उन्हें पांच करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि उपविजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमशः तीन करोड़ रुपये और एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

जय शाह ने की घोषणा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे. रणजी विजेता को अब पांच करोड़ रुपये जबकि सीनियर महिला टूर्नामेंट के विजेता को 50 लाख रुपये (पहले छह लाख था) मिलेंगे.

Also Read: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, जय शाह ने जारी किया क्रिकेट कलैंडर
ईरानी कप की पुरस्कार राशि में भी इजाफा

ईरानी कप के लिए नकद पुरस्कार भी दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विजेता को 25 लाख रुपये के बजाय 50 लाख रुपये दिये जायेंगे. उपविजेता रहने वाली टीम को वर्तमान में कोई नकद इनाम नहीं मिलता है लेकिन अब उन्हें 25 लाख रुपये मिलेंगे. दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता टीम को एक करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के विजेताओं को 40 लाख रुपये और फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे.

महिला क्रिकेटर्स को भी होगा फायदा

देश में महिला क्रिकेट को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के विजेताओं को 50 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 25 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी की इनामी राशि भी बढ़ा दी गयी है. इसमें विजेता टीम को 40 लाख रुपये मिलेगे जो मौजूदा राशि से आठ गुणा अधिक है. इसमें फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे. भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि सबसे प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें