9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan vs Australia: बाबर आजम ने वनडे में जमाया सबसे तेज 15 शतक, हाशिम आमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Babar Azam broke Hashim Amla record बाबर आजम ने वनडे में सबसे तेज 15 शतक जमाने के साथ दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हाशिम आमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 114 रनों की तूफानी पारी खेलकर न केवल अपनी टीम में जीत दिलाया, बल्कि वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 15 शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने गये हैं.

बाबर आजम ने तोड़ा हाशिम आमला का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने वनडे में सबसे तेज 15 शतक जमाने के साथ दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हाशिम आमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम ने अपना 15 शतक केवल 83 पारियों में पूरा किया, जबकि हाशिम अमला ने 86 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 27 साल के बाबर आजम अबतक 85 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 15 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4156 रन बना चुके हैं.

Also Read: Babar Azam ने तोड़ा अमला और विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

विराट कोहली पहुंचे तीसरे स्थान पर, 106 पारियों में जमाया था 15वां शतक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपना 15वां शतक 106 पारियों में बनाया था. सबसे तेज 15वां शतक जमाने के मामले में विराट दूसरे स्थान पर थे. लेकिन बाबर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर चौथा पर पहुंच गये हैं. वॉर्नर ने 108 पारियों में 15वां शतक जमाया था. जबकि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 108 पारियों में 15वां वनडे शतक पूरा किया था.

बाबर आजम और इमाम उल हक के शतक के शतक से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

बाबर आजम की 83 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से विस्फोटक 114 रनों की पारी और इमाम उल हक के 97 गेंदों में 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से बनाये 106 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. यह पाकिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर पहले ही हराया

ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आजम (114) और इमाम (106) की पारियों से 49 ओवर में चार विकेट पर 352 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी के अलावा फखर जमां (67) के साथ भी पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें